क्या बोले तेजस्वी यादव?
इस मुठभेड़ के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘ राज्य में दिन ब दिन अपराध बढ़ता जा रहा है. हम तो कई बार बोले हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं जब बिहार में दो सौ राउंड से काम गोलियां नहीं चलती. प्रतिदिन पटना और अन्य शहरों में अपहरण होता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘थाना में, पुलिस हिरासत में लोगों की पिटाई होती है, लोगों की मौत होती है. उसका कोई जवाब नहीं दे पाता. एक क्रिमिनल डिसॉर्डर हो गया है लॉ एंड ऑर्डर का.’
क्या हुआ था?
दरअसल, छह अपराधी रंगदारी मांगने पहुंचे थे. रंगदारी नहीं मिलने पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए चार राउंड फायरिंग की और एक घर में छिप गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद एसएसपी, एसपी, एसटीएफ और एटीएस समेत करीब 5 थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान अपराधियों ने घर के अंदर से भी फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी. करीब तीन घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: NH-19 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से शिक्षक की दर्दनाक मौत, एक घायल
इसे भी पढ़ें: सामान निकालो नहीं तो गोली मार देंगे… अपराधियों ने पिता–पुत्र को मारी गोली, इलाके में हड़कंप
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में गैंगवार! AIMIM नेता की हत्या के बाद बवाल, फायरिंग और मारपीट का वायरल वीडियो देखें