पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन
पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल इलेक्शन के लिए सोमवार को जिन छात्राओं ने राजनीति विज्ञान विभाग में इलेक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, मंगलवार को उन्होंने सुबह 10 बजे कार्मेल हॉल में काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया. विभिन्न नेतृत्व पदों जैसे प्रीमियर, कल्चरल सेक्रेटरी और इन्वार्यनमेंट एंड डिसिप्लीन सेक्रेटरी के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार पैनल वन के समक्ष हुआ, जिसमें उप प्राचार्या डॉ सिस्टर एम तनिषा एसी, पूजा कुमारी और फिज़ा शामिल थीं. वहीं, जनरल सेक्रेटरी और स्पोर्ट्स सेक्रेटरी पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार पैनल टू के सामने हुआ, जिसमें डॉ सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी, डॉ विनीता प्रियदर्शी, डॉ मंजुला सुशीला और एनाक्षी डे बिस्वास मौजूद थीं.
किन-किन पदों पर होने है चुनाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है