संवाददाता, पटना
बिहार की मिथिला लीची ने वर्ष 2025 में निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस वर्ष अब तक 250 टन लीची दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए भेजी गयी है. पिछले वर्ष 2024 के 120 टन की तुलना में 108 प्रतिशत लीची निर्यात में वृद्धि हुई है.
एयर कार्गो सेवा ने राज्य के किसानों को बड़े बाजार से जोड़ा है. मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु लीची भेजी गयी. दरभंगा एयरपोर्ट से मिथिला की लीची को देशभर में तेजी से पहुंचायी गयी. बीते 20 मई को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) से मंजूरी मिलने के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन ने लीची निर्यात करने की शुरुआत हुई. 21 मई को लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना हुई. इसके दो दिन बाद 23 मई को इंडिगो एयरलाइन और एक जून से अकासा ने लीची भेजना शुरू किया. इंडिगो ने कुल 159.2 टन, स्पाइसजेट ने 47 टन और अकासा ने 44.5 टन लीची का परिवहन किया. कुल मिलाकर 250 टन से अधिक लीची इस सीजन में हवाई मार्ग से भेजी गयी. मौसम की चुनौतियों के बावजूद, क्षेत्रीय मुख्यालय (आरएचक्यूइआर), हवाई अड्डा, एएआइ कार्गो एंड लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआइसीएलएएस) और एयरलाइंस की टीमों ने मिलकर बेहतर तालमेल के साथ सफल परिचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान