हवाई मार्ग से 250 टन लीची का हुआ निर्यात

बिहार की मिथिला लीची ने वर्ष 2025 में निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस वर्ष अब तक 250 टन लीची दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए भेजी गयी है.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 1:31 AM
feature

संवाददाता, पटना

बिहार की मिथिला लीची ने वर्ष 2025 में निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस वर्ष अब तक 250 टन लीची दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए भेजी गयी है. पिछले वर्ष 2024 के 120 टन की तुलना में 108 प्रतिशत लीची निर्यात में वृद्धि हुई है.

एयर कार्गो सेवा ने राज्य के किसानों को बड़े बाजार से जोड़ा है. मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु लीची भेजी गयी. दरभंगा एयरपोर्ट से मिथिला की लीची को देशभर में तेजी से पहुंचायी गयी. बीते 20 मई को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) से मंजूरी मिलने के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन ने लीची निर्यात करने की शुरुआत हुई. 21 मई को लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना हुई. इसके दो दिन बाद 23 मई को इंडिगो एयरलाइन और एक जून से अकासा ने लीची भेजना शुरू किया. इंडिगो ने कुल 159.2 टन, स्पाइसजेट ने 47 टन और अकासा ने 44.5 टन लीची का परिवहन किया. कुल मिलाकर 250 टन से अधिक लीची इस सीजन में हवाई मार्ग से भेजी गयी. मौसम की चुनौतियों के बावजूद, क्षेत्रीय मुख्यालय (आरएचक्यूइआर), हवाई अड्डा, एएआइ कार्गो एंड लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआइसीएलएएस) और एयरलाइंस की टीमों ने मिलकर बेहतर तालमेल के साथ सफल परिचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version