बिहार में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना ड्राइवर को पड़ा भारी, 2500 ड्राइविंग लाइसेंस हुए सस्पेंड और रद्द

Bihar News: बिहार में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य में अब तक 2,428 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड और 101 के रद्द किए जा चुके हैं. ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट तोड़ने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने जैसे मामलों पर यह सख्त कदम उठाया गया है.

By Anshuman Parashar | March 13, 2025 10:00 AM
an image

Bihar News: बिहार में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है. अप्रैल 2024 से अब तक पुलिस और यातायात पुलिस की सिफारिशों पर 2,428 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं, जबकि 101 के लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिए गए हैं.

यातायात नियमों की अनदेखी पड़ी महंगी

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट तोड़ना, गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना और ओवरलोडिंग जैसे मामलों में यह कार्रवाई की गई है. यातायात सुरक्षा को लेकर विभाग सख्त है और नियम तोड़ने वालों पर भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की सिफारिश पर

  • 1,592 चालकों के लाइसेंस निलंबित
  • 61 चालकों के लाइसेंस रद्द

जिला परिवहन पदाधिकारी की कार्रवाई

  • 842 चालकों के लाइसेंस निलंबित
  • 40 चालकों के लाइसेंस रद्द

बार-बार उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस होगा स्थायी रूप से रद्द

परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई वाहन चालक बार-बार नियमों की अनदेखी करता है, तो उसके लाइसेंस को स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

इन नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

  • ओवरस्पीडिंग
  • रेड लाइट तोड़ना
  • लापरवाही से वाहन चलाना
  • ओवरलोडिंग
  • बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन चलाना
  • गलत दिशा में वाहन चलाना

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

यातायात नियमों का पालन करें, वरना उठानी पड़ेगी सख्त कार्रवाई

परिवहन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क को सुरक्षित बनाएं. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version