Pappu Yadav : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को बिहार पुलिस पर तीखा हमला बोला और अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए. पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें अब तक 26 बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें मलेशिया, पाकिस्तान और नेपाल से आए कॉल भी शामिल हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस अब तक इन धमकियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.
झूठ फैला रही है पुलिस
पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस झूठ फैलाकर उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने पूर्णिया पुलिस के उस दावे पर सवाल उठाया जिसमें पुलिस ने कहा था कि पप्पू यादव को पैसे देकर जान से मारने की धमकी दी गई और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई हाथ नहीं है. पुलिस ने कहा था कि आरोपी रामबाबू से पूछताछ में पता चला है कि इसमें सांसद के कारीबियों का हाथ हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस दावे से नाराज पप्पू यादव ने मांग की कि अगर किसी ने पैसे देकर उन्हें धमकी दी है तो पुलिस उस व्यक्ति का नाम उजागर करे और उसे तुरंत गिरफ्तार करे.
अब तक 26 बार मिल चुकी है धमकी
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अब तक 26 लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है, मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकियां मिली हैं, अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. अगर किसी ने मुझे धमकाने के लिए पैसे दिए हैं तो पुलिस को उसका नाम उजागर कर उसे गिरफ्तार करना चाहिए! पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है, झूठ फैला रही है और हत्यारों को बढ़ावा दे रही है’
26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दिया
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 3, 2024
मलेशिया,पाकिस्तान,नेपाल से धमकी मिली है,उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं
अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे!पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है,झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है
पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है
पप्पू यादव ने कहा, ‘पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है. वह उसी तरह का व्यवहार कर रही है, जैसा तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने दिवंगत कांग्रेस विधायक हेमंत शाही जी को गोली लगने के समय किया था. उन पर घायल होने का नाटक करने का आरोप लगा था, बाद में इलाज करा रहे हेमंत जी की मौत हो गई थी! वही सब फिर से हो रहा है.’
माननीय @NitishKumar
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 3, 2024
आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है
वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था।उनपर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया,बाद में इलाजरत हेमंत जी की मृत्यु हो गई थी!पुनः वही हो रहा है
Also Read : बगहा में बाघ का आतंक, भैंस को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में दहशत
Also Read : CM नीतीश के मुरीद हुए चिराग पासवान, बोले- उनके और तेजस्वी में जमीन आसमान का फर्क
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान