बिहार के 3 सीनियर IPS का तबादला, नैय्यर हसनैन लौटे ईओयू, अमित लोढ़ा को भी मिली पोस्टिंग
IPS: केंद्रीय इकाई एसएसबी के आईजी रहे 1996 बैच के नैय्यर हसनैन खान फिर से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी बनाये गये हैं. पिछले साल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये श्री खान की सेवा राज्य सरकार के अनुरोध पर वापस की गयी है.
By Ashish Jha | March 23, 2025 7:28 AM
IPS: पटना. बिहार सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एडीजी रैंक के दो आईपीएस सहित तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है. गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1994 बैच के आईपीएस परेश सक्सेना को असैनिक सुरक्षा बिहार का अपर आयुक्त सह अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है. वहीं, केंद्रीय इकाई एसएसबी के आईजी रहे 1996 बैच के नैय्यर हसनैन खान फिर से बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी बनाये गये हैं. पिछले साल ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये श्री खान की सेवा राज्य सरकार के अनुरोध पर वापस की गयी है.
अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हुए गंगवार
एडीजी में नव प्रोन्नत एससीआरबी (राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो) के 1998 बैच के आईजी अमित लोढ़ा को उनके ही पद को उत्क्रमित करते हुए एससीआरबी के एडीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस तबादले के बाद डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार डीजी सह आयुक्त असैनिक सुरक्षा बिहार और विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार ईओयूए डीजी पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे.
अमित लोढ़ा पर दर्ज है आय से अधिक संपत्ति का केस
IPS अमित लोढ़ा पर ‘खाकी’ वेब सीरीज भी बन चुकी है. अमित लोढ़ा की लिखी किताब पर बहुचर्चित वेब सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर बनी थी. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, पद का दुरुपयोग और अनैतिक गतिविधि सेधन कमाने के आरोपों की जांच ईडी के स्तर पर चल रही है. राज्य की जांच एजेंसी एसवीयू (विशेष निगरानी इकाई) ने अमित लोढ़ा के खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इसमें मगध रेंज के तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा समेत अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.