पटना. सिपाही भर्ती परीक्षा की सुचारु और पारदर्शी निगरानी को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है. परीक्षा संचालन में सहयोग के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से 30 सिपाहियों को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में पदस्थापित किया गया है. पर्षद ने यह अनुरोध परीक्षाओं की तैयारी, अनुश्रवण, संवेदनशील केंद्रों पर निगरानी और भ्रमण के लिए किया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय ने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. 15 दिन के भीतर विरमित करने का निर्देश: आदेश के अनुसार, जिन जिलों में ये सिपाही तैनात हैं, वहां के संबंधित क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों (आइजी) और पुलिस उपमहानिरीक्षकों (डीआइजी) को निर्देश दिया गया है कि वे अगले 15 दिनों के भीतर इन सिपाहियों को केंद्रीय चयन पर्षद के लिए विरमित कर दें.
संबंधित खबर
और खबरें