पात्र मतदाता को सूची में जोड़ने के लिए जदयू के 34 नेता करेंगे भ्रमण

जदयू के 34 वरीय नेताओं की एक विशेष टीम पांच से आठ अगस्त तक विधानसभाओं का भ्रमण करेगी.

By RAKESH RANJAN | August 4, 2025 1:08 AM
an image

पांच से आठ अगस्त तक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगी पार्टी की टीम

संवाददाता, पटना

जदयू के 34 वरीय नेताओं की एक विशेष टीम पांच से आठ अगस्त तक विधानसभाओं का भ्रमण करेगी. यह टीम सुनिश्चित करेगी कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित नहीं रह जाये. साथ ही एक अक्तूबर, 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाताओं को सूची में जोड़ा जाये, जिससे वे आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. यह निर्णय रविवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा और आगामी रणनीतियों पर जदयू की अहम बैठक में लिया गया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अभियान से जुड़े कार्यों को प्रभावी रूप से निष्पादित करने का जरूरी निर्देश दिया. साथ ही, बैठक में यह तय हुआ कि आमजन के बीच यह जानकारी प्रसारित की जाये कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने अथवा आपत्ति दर्ज कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने एक माह का विशेष समय निर्धारित किया है. इस अवधि में पात्र नागरिक अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version