संवाददाता,पटना : पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों 10410 सर्विस वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. सर्विस वोटरों को वोट देने के लिए इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (इटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट पेपर भेज दिया गया है. सर्विस वोटरों को पोेस्टल बैलेट पेपर मतगणना के दिन चार जून को सुबह आठ बजे से पहले भेज देना है. मतगणना के दिन पहले सर्विस वोटर के वोटों की गिनती होती है. पटना साहिब व पाटलिपुत्र में कुल वोटरों की संख्या 43.76 लाख है. पटना साहिब में वोटरों की कुल संख्या पाटलिपुत्र से अधिक है, जबकि सर्विस वोटर की संख्या पटना साहिब से अधिक पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में है.
संबंधित खबर
और खबरें

