संवाददाता, पटना राज्य में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास और प्रोत्साहन के लिए चलायी जा रही है. जिसमेंमुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत विभाग संचालित इस योजना के तहत 2023-24 में लाभार्थियों की संख्या लगभग 56 लाख 18 हजार है. विद्यार्थियों को 619 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 33 लाख 41 हज़ार है एवं इन विद्यार्थियों को लगभग 358 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 2023-24 में लाभार्थियों की संख्या लगभग दो लाख 10 हज़ार है. योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को लगभग 110 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. 2024-25 में लगभग एक लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के तहत 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग एक लाख है. इन विद्यार्थियों को लगभग सौ करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग एक लाख 10 हज़ार है एवं इन विद्यार्थियों को लगभग 110 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना के तहत 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 75 हज़ार है. इन विद्यार्थियों को लगभग 75 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 77 हज़ार है. इन विद्यार्थियों को लगभग 77 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें