जिले में कक्षा एक से नौवीं तक में 3,96,013 बच्चे हुए नामांकित

जिले के स्कूलों में कक्षा एक से नौवीं तक में नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि अब भी स्कूलों में कुछ बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है.

By AMBER MD | June 10, 2025 8:43 PM
an image

-सबसे अधिक कक्षा नौवीं में 56,170 बच्चों का हुआ नामांकन

संवाददाता, पटना

जिले के स्कूलों में कक्षा एक से नौवीं तक में नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि अब भी स्कूलों में कुछ बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने कक्षा एक से नौवीं तक में अब तक नामांकित विद्यार्थियों की सूची जारी की है. जिसमें सबसे अधिक कक्षा 9वीं में 56,170 बच्चे नामांकित हुए हैं. इसी तरह कक्षा एक में 23,203, कक्षा दो में 30,243, कक्षा तीन में 36,208, कक्षा चार में 43,313, कक्षा पांच में 46,167, कक्षा छह में 42,234, कक्षा सात में 43,876, कक्षा आठ में 45,334 और कक्षा 9वीं में 56,170 विद्यार्थी नामांकित हुये हैं. यानी कक्षा एक से आठ तक में जिले में कुल 3 लाख 10 हजार बच्चे नामांकित हैं. विभाग का कहना है कि बच्चों की संख्या के आधार पर ही बचे हुए बच्चों को एफएलएन किट और पुस्तकों का वितरण किया जायेगा.

कक्षा 9वीं में होता है विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन

कक्षा 9वीं में ही विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन बोर्ड की ओर से किया जाता है. बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की वजह से 9वीं कक्षा में प्रत्येक वर्ष अन्य कक्षाओं के मुकाबले कक्षा 9वीं में विद्यार्थियों का अधिक नामांकन होता है. पिछले वर्ष भी कक्षा 9वीं में 46,970 विद्यार्थियों ने नामांकित थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कक्षा 9वीं मे 9200 विद्यार्थियों ने अधिक नामांकन लिया है. इसी तरह कक्षा एक से आठवीं में करीब 24 हजार विद्यार्थियों ने इस वर्ष अधिक नामांकन लिया है.

कक्षा एक से 9वीं में कुल इतना हुआ नामांकन

प्रखंड- कुल नामांकन

बख्तियारपुर- 17234

बेलछी- 7069

बिक्रम- 13138

दनियावां- 7253

दुल्हिन बाजार- 11013

घोसवरी- 9567

मनेर- 20045

मोकामा- 14543

पालीगंज- 21016

पटना सदर- 7754

संपतचक- 6578

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version