3rd Amrit Bharat: बिहार को तीसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द, इस रूट पर होगा परिचालन

3rd Amrit Bharat: बिहार में जल्द एक और अमृत भारत ट्रेन चलने वाली है. यह बिहार की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी. इसका परिचालन सहरसा से होगा. ट्रेन का रैक सहरसा पहुंच गया है. जल्द ही इसकी शुरुआत की जा सकती है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 6, 2025 12:56 PM
an image

3rd Amrit Bharat: बिहार को अब तीसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. खास बात यह है कि तीसरे अमृत भारत ट्रेन का परिचालन भी सहरसा से ही किया जाएगा. इस ट्रेन को सहरसा से फिरोजपुर (पंजाब) वाले रूट पर चलायी जाएगी. प्रदेश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रैक भी बिहार पहुंच गया है. पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सहरसा-फिरोजपुर अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की तारीख और फाइनल रूट की जानकारी जल्द इंडियन रेलवे की तरफ से जारी की जाएगी. तीसरे अमृत भारत ट्रेन का रैक सहरसा पहुंच गया है. इसे अभी सुपौल के सरायगढ़ में रखा गया है.

सप्ताह में एक दिन चलेगी अमृत भारत ट्रेन

बता दें, इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक बार होगा. फिलहाल एक रैक ही उपलब्ध होने के कारण इसे सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही चलाया जाएगा. अमृत भारत ट्रेन का जो रैक सहरसा से फिरोजपुर जाएगा, वापसी में भी वही लौटेगा. बाद में अन्य रैक उपलब्ध होने पर अवधि बढ़ाई जाएगी. समस्तीपुर मंडल के रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

सहरसा और दरभंगा में पहले से हो रहा परिचालन

बता दें, सहरसा स्टेशन को मिलने वाली यह दूसरी अमृत भारत ट्रेन होने वाली है. बीते महीने ही पीएम मोदी ने सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक अमृत भारत ट्रेन के परिचालन को ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाई थी. इसके अलावा, दरभंगा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच पहले से ही अमृत भारत ट्रेन का परिचालन जारी है.

ALSO READ: Bihar Land Survey: बिहार के 52% परिवार जमीन आवंटन के योग्य नहीं! सर्वेक्षण में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version