Patna Crime: पटना में 4 साल की बच्ची किडनैप, शॉल ओढ़ाकर ले गया, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

Patna Crime: अपराधियों ने पटना में 4 साल की बच्ची को बुधवार रात किडनैप कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

By Paritosh Shahi | March 6, 2025 1:21 PM
an image

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में घर के अंदर परिवार के साथ सो रही चार वर्षीय बच्ची के अगवा कर लिया. यह घटना अगमकुंआ थाना के महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड में बुधवार की रात घटी. पुलिस परिवार की शिकायत पर मामले मे जांच-पड़ताल कर रही है.थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टिफिन बांटने व गुपचुप बेचने का काम करने वाले अवधेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री अर्चना के अगवा का मामला है

इंस्पेक्टर ने क्या बताया

बुधवार की रात बच्ची परिवार के साथ घर में सोई थी और दरवाजा खुला था. इसी दौरान देर रात अगवा की घटना हुई है. गुरुवार की मौके अगमकुंआ थानाध्यक्ष और एएसपी अतुलेश झा घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. इंस्पेक्टर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में शॉल ओढ़ाकर बच्ची को ले जाते दिख रहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि किसी परिचित के साथ ही बच्ची गई है. पुलिस साइंटिफिक तरीके से छानबीन कर रही है.

दरभंगा से दुल्हन को कर लिया था किडनैप

बिहार में किडनैपर का आतंक बढ़ गया है. बुधवार को एक हैरान करने वाला मामला दरभंगा जिले से आया जहां एक गांव में शादी के चौथे दिन दुल्हन को किडनैप कर लिया. इस मामले में दुल्हन की मां ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. प्राथमिकी में अनिल कुमार, सुरेंद्र भगत और मां मीना देवी को नामजद किया है. दुल्हन की मां ने बताया है कि उसने अपनी लड़की की शादी हायाघाट थाना क्षेत्र की एक गांव में एक लड़के से की थी. शादी के चार दिन बाद चौठारी के दिन दूल्हा-दुल्हन जैसे ही वापस लौटे कि आरोपियों ने दुल्हन का अपहरण कर लिया. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि दुल्हन की बारामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : ‘उम्बुल आदेर’ के जरिए मृत्यु के बाद आत्मा को घर वापस बुलाते हैं मुंडा आदिवासी, विदा नहीं करते

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version