संवाददाता, पटनाखरीफ मौसम 2023 में फसल क्षति के एवज में 21 जिलों के 40778 लाभुक किसानों को 32.83 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने लाभुक किसानों के खाते में सहायता राशि ट्रांसफर की. पटना के डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी किसानों को मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित किया. मंत्री ने बताया कि सोयाबीन, आलू, बैंगन, टमाटर एवं गोभी फसल को जिलास्तरीय फसल के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस आधार पर खरीफ 2023 मौसम के 1660 ग्राम पंचायतों के 270365 आवेदक किसानों के आंकड़ों का सत्यापन किया गया. इसमें 40778 लाभुक किसानों को भुगतान के योग्य पाया गया. मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें