केंद्र सरकार से मिले 78 करोड़
ई-बसों के परिचालन से पहले चार्जिंग स्टेशन बनाने और डिपो समेत अन्य आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने अनुदान राशि दी है. 2024-25 में पीएम ई-बस योजना के तहत इस मद में केंद्रांश के रूप में बिहार को 78 करोड़ 1 लाख रुपये की राशि मिली है. राशि मिलने के बाद परिवहन विभाग ने इसे खर्च करने की स्वीकृति जारी कर दी है.
इन शहरों में होगा परिचालन
इस योजना के तहत पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में करीब 400 ई-बसों का परिचालन किया जाना है. इस योजना के तहत इन शहरों में बसों की संख्या आबादी के हिसाब से तय की जाएगी. इसमें 20 से 40 लाख की आबादी वाले शहरों को 150 ई-बसें, 10 से 20 लाख की आबादी वाले शहरों को 100 ई-बसें और पांच लाख तक की आबादी वाले शहरों को 50 ई-बसें मिलेंगी.
अगले साल से बसों का परिचालन
इस योजना के तहत पटना को 100 से अधिक बसें मिलने की संभावना है, जबकि मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे शहरों को करीब 50-50 बसें मिल सकती हैं. अगले साल से बसों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. पीएम ई-बस योजना के तहत शहरों को हर तीन महीने में बसों के परिचालन का हिसाब देना होगा. राज्य स्तर पर विशेष या संयुक्त सचिव और जिला स्तर पर डीएम इस योजना की निगरानी करेंगे.
Also Read : भभुआ के सदर अस्पताल में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, पांच कर्मी गिरफ्तार
Also Read : Bihar By Election: झारखंड में जीत के बाद तेजस्वी गदगद, बिहार में मिली हार पर कह दी ये बड़ी बात