Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 41 एजेडों पर मुहर, राजगीर खेल एकेडमी के लिए 1100 करोड़ मंजूर

Bihar Cabinet: मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में 41 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में पत्रकार पेंशन योजना में बदलाव की स्वीकृति दी गई. तो वहीं, राजगीर खेल एकेडमी के लिए 1100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

By Preeti Dayal | July 29, 2025 12:03 PM
an image

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े 41 एजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक में पत्रकार पेंशन योजना में बदलाव को लेकर मंजूरी दे दी गई. बिहार राज्य युवा आयोग में 6 पदों की स्वीकृति दी गई. तो वहीं, राजगीर खेल एकेडमी के लिए 1100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

6 सरकारी डॉक्टर को किया बर्खास्त

बिहार में पत्रकारों की पेंशन राशि को 6000 रुपये से 15000 हजार रुपये किए जाने का ऐलान सीएम नीतीश ने खुद ही किया था. जिसके बाद आज कैबिनेट से भी स्वीकृति दे दी गई है. इसके अलावा मुंगेर के सीताकुंड मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्ज दिया गया. साथ ही छह डॉक्टरों को उनके कार्य से बर्खास्त भी कर दिया गया है.

राम मनोहर लोहिया पथ के लिए राशि स्वीकृत

बिहार में कन्या उद्योग से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिली. राम मनोहर लोहिया पथ निर्माण के लिए 675 करोड़ 50 लाख रुपये और आंगनबाड़ी एवं पोषण योजना 2.0 के लिए 115 करोड़ रुपये मंजूर किए गए. वहीं, बैठक में सफाई कर्मचारी आयोग के गठन को भी मंजूरी दी गई.

इन प्रस्तावों पर भी स्वीकृति

अन्य विभागों की बात करें तो, बिहार में गन्ना उद्योग ईंख सेवा और भर्ती नियमावली 2025 को मंजूरी, प्रशासनिक सहयोग के लिए कृषि विभाग में प्रखंड कृषि अधिकारियों की नियुक्ति, छपरा में फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 696 करोड़ 26 लाख रुपये, पटना में एम्स से दीघा तक रेल और सड़क पुल के निर्माण की मंजूरी समेत कई अन्य एजेंडों पर मुहर लगाई गई.

Also Read: Highway In Bihar: बिहार के इन जिलों में सिंगल लेन सड़क स्टेट हाइवे में होगा तब्दील, सरकार का एक और बड़ा तोहफा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version