Patna News : जेपी गंगा पथ पर अगले माह तक 500 दुकानों का होगा आवंटन
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 31 जुलाई तक 200 और अगस्त माह तक कुल 500 प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण व आवंटन किया जायेगा.
By SANJAY KUMAR SING | July 5, 2025 2:07 AM
संवाददाता, पटना : प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को जेपी गंगा पथ का निरीक्षण कर सुचारु यातायात, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक कर रणनीति तय की गयी. आयुक्त ने एलसीटी घाट से सभ्यता द्वार तक अवैध दुकानों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. कुर्जी से सभ्यता द्वार तक लगभग 1.2 किमी क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित करते हुए सिर्फ डेडिकेटेड वेंडिंग जोन में ही दुकानें लगाने की अनुमति दी जायेगी. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 31 जुलाई तक 200 और अगस्त माह तक कुल 500 प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण एवं आवंटन किया जायेगा. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोटरी से दाहिनी तरफ मुड़ने पर गंगा नदी के साइड में गंगा पथ के उत्तरी छोर पर लगभग 300 मीटर के चिह्नित पार्किंग स्थल में कोई वेंडर दुकान नहीं लगाये, यह सुनिश्चित करें. अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था को इसके लिए एक डेडिकेटेड टीम तैनात करने का निर्देश दिया गया, जो नियमित तौर पर गश्ती कर अवैध वेंडर्स के विरुद्ध कार्रवाई करेगी.
पार्किंग की जगह पर भी वेंडरों ने जमाया कब्जा
आयुक्त ने कहा कि वेंडिंग जोन के चिह्नित स्थल से पूरब की तरफ कुर्जी की ओर लगभग 300 मीटर में पार्किंग के लिए डेजिग्नेटेड जगह को भी अवैध वेंडर द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. इ-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगाते हुए आयुक्त ने कहा कि यह केवल ब्रांच रोड तक सीमित रहेगा. दीघा से एलसीटी घाट तक पार्किंग, ग्रीन बेल्ट, वेंडिंग जोन, वॉकिंग पाथवे आदि के कार्य जारी हैं. निरीक्षण के दौरान डीएम, नगर आयुक्त, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
दीघा रोटरी की चारों ओर 100 मीटर क्षेत्र नो वेंडिंग जोन घोषित
आयुक्त ने दीघा रोटरी की चारों ओर 100 मीटर क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित करते हुए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया. इसके बाद के क्षेत्र में डेडिकेटेड वेंडिंग जोन व पार्किंग रहेगी. दीघा से सभ्यता द्वार के बीच बॉटनिकल गार्डन, महिला हाट, तितली पार्क, साइक्लिंग पथ के कार्य तेजी से हो रहा है.आयुक्त ने मल्टी मॉडल हब के बेहतर संचालन के लिए वहां कैंप ऑफिस स्थापित करने का निर्देश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.