पटना. बीएन कॉलेज के पास छह दशक पुरानी 51 दुकानों को तोड़ दिया गया. दुकानों को तोड़े जाने से कारगिल चौक के पास बनाये जा रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के रैंप के निर्माण में और तेजी आयेगी. पुरानी दुकानों को ध्वस्त करने से पहले दुकान के मालिक सामान के साथ पीछे बने नये दुकान में शिफ्ट हो गये. हालांकि नये दुकानों में शिफ्ट होने का काम सोमवार से ही जारी था. दुकानदारों को पिछले सप्ताह ही नये दुकान की चाबी मिल गयी थी. साथ ही दुकानदारों को इस सप्ताह दुकान खाली करने को कहा गया था. शनिवार को दोपहर में सभी पुरानी 51 दुकानें ध्वस्त कर दी गयीं. नयी दुकान का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने बीएन कॉलेज से जमीन लेकर किया है. जमीन के एवज में पटना विश्वविद्यालय को मुआवजे का भुगतान हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें