संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में बुधवार को नामांकन का दौर शुरू हो गया है. इसमें पीजी डिप्लोमा से जुड़े कोर्सेस, एमसीए, एमए, एमएससी और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी शामिल हैं. सुबह आठ बजे से लेकर देर शाम 6:30 बजे तक छात्राओं ने कार्मेल हॉल में नामांकन लिया. नामांकन लेने के लिए छात्राओं को विषय अनुसार समय सीमा निर्धारित कर दी गयी थी. कॉलेज के कार्मेल हॉल में चार पैनलों का डेस्क तैयार किया गया था, जहां छात्राएं पहले अपना डॉक्यूमेंट वैरिफाइ करवाते हुए प्राचार्या का हस्ताक्षर लेने के बाद ऑनलाइन फीस भरने की प्रक्रिया होती. फिर उन्हें रिसिप्ट मिलता, जिसे दिखाकर अपनी कक्षा का रोल नंबर स्लिप लेतीं. देर शाम तक चली नामांकन प्रक्रिया में सभी विषयों में 60 प्रतिशत छात्राओं ने नामांकन लिया. हर छात्रा के साथ उनके अभिभावक आये थे. पांच जून को 5 एएमएम, इसीएम, बीएमसी, बीएससी, बीबीए, बीसीए और एमबायो में छात्राएं नामांकन लेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें