मुंबई के तीन शातिरों ने पटना के डॉक्टर को लगाया चूना, फिल्मों से कमाई के नाम पर हड़प लिए 70.68 लाख रुपये

पटना के एक डॉक्टर से महाराष्ट्र के रहने वाले तीन लोगों ने फिल्म बनाने के नाम पर 70 लाख रुपए से ज्यादा हड़प लिए. डॉक्टर ने इस बात की शिकायत पटना पुलिस से की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

By Anand Shekhar | March 5, 2024 7:05 AM
an image

फिल्मों से कमाई के नाम पर पटना के डॉक्टर सह प्रोड्यूसर सैयद शाहिद महमूद से 70.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. डॉ महमूद पाटलिपुत्रा कॉलोनी के रहने वाले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मलाड और मुंबई के अंधेरी वेस्ट के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस तीनों आरोपितों को पूछताछ करने के लिए पटना बुलायेगी. इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा जायेगा.

रिकॉर्डिंग व प्रमोशन के नाम पर हड़पे 70.68 लाख

डॉ महमूद ने पुलिस को बताया है कि तीनों लोग पटना आए थे, उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगर उनके साथ कारोबार करना है, तो पूंजी लगानी होगी. इसके बाद फिल्म बनाने के लिए रिकॉर्डिंग व प्रमोशन के नाम पर 70.68 लाख रुपये ले लिये. लेकिन न तो रिकॉर्डिंग हुई और न ही कुछ काम आगे बढ़ा.

जान से मारने की दे रहे धमकी

डॉ महमूद ने बताया कि लगातार वे लोग कुछ-न-कुछ बता कर पैसे लेते रहे. जब कोई काम नहीं हुआ, तो उन्होंने उन लोगों से पैसा वापस मांगा, लेकिन नहीं मिला. वे लगातार टालमटोल कर रहे हैं. साथ ही रुपये मांगने पर अब जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. डॉक्टर ने पुलिस को दिये गये पैसे के तमाम कागजात भी उपलब्ध कराये हैं. जिसके मुताबिक डॉक्टर ने अलग-अलग किश्तों में आरोपियों के मुंबई स्थित खाते में 70.68 लाख रुपये भेजे हैं.

पैसा कमाने का दिया झांसा और कर ली 1.37 लाख की ठगी

इधर, एक अन्य मामले में साइबर बदमाशों ने दीघा के एक्सटीटीआइ निवासी अशद फैजी को पैसा कमाने का झांसा दिया और 1.37 लाख की ठगी कर ली. उन्हें वाट्सएप पर पैसा कमाने का मैसेज भेजा और जब वे तैयार हो गये, तो उन्हें वीआइपी नाम के ग्रुप से जोड़ लिया. इसके बाद धीरे-धीरे पैसा निवेश कराया गया. लेकिन जब उन्होंने निकालने की कोशिश की, तो और पैसा डालने को कहा गया. अशद फैजी समझ गये कि उनके साथ ठगी हो चुकी है. उनसे सारा पैसा आंध्र प्रदेश के एक बैंक के खाते में डलवाया गया. इस संबंध में उन्होंने साइबर सेल के साथ ही दीघा थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version