लालू के जमीन पर बैठने के मामले ने पकड़ा तूल, राजनीतिक बयानबाजी तेज

पटना : बिहार में प्रकाशोत्सव के दौरान गांधी मैदान में हुए विशेष समागम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जमीन पर बैठने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीएम मोदी के विशेष समागम में भाग लेने के दौरान लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के अलावा बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 11:48 AM
feature

पटना : बिहार में प्रकाशोत्सव के दौरान गांधी मैदान में हुए विशेष समागम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जमीन पर बैठने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीएम मोदी के विशेष समागम में भाग लेने के दौरान लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के अलावा बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी जमीन पर ही बैठे थे. अब इस मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पीएमओ और बीजेपी के कहने पर मंच पर लालू प्रसाद को जगह नहीं दी गयी. अशोक चौधरी ने इस मामले को लेकर मीडिया से कहा है कि पीएम के साथ मंच पर कौन बैठेगा इसे लेकर एसपीजी को पीएमओ निर्देशित करता है. अशोक चौधरी ने कहा है कि पीएम के सामने यह मुद्दा आना चाहिए कि आखिर लालू प्रसाद यादव को मंच पर सीट क्यों नहीं दी गयी.

वहीं दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि ऐसा नहीं लग रहा था कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के लिये महागठबंधन की ओर से इंतजाम किये गये थे. ऐसा लग रहा था कि सत्ता में शामिल किसी पार्टी ने यह इंतजाम किया हो. उन्होंने कहा कि लालू को मंच पर जगह नहीं देना लोगों को पसंद नहीं आया है. लालू को जमीन पर बिठाया गया. भव्य तैयारियों के लिये सभी ने नीतीश की तारीफ की. क्या प्रकाश पर्व की तैयारियों में राजद की भागीदारी नहीं थी. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए राजद नेता ने कहा कि एक ही शख्स ऐसा था जिसने सारे इंतजाम का श्रेय लेने को आगे था और तसवीरें खिंचवाई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version