पटना : बिहार में प्रकाशोत्सव के दौरान गांधी मैदान में हुए विशेष समागम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जमीन पर बैठने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीएम मोदी के विशेष समागम में भाग लेने के दौरान लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के अलावा बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी जमीन पर ही बैठे थे. अब इस मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पीएमओ और बीजेपी के कहने पर मंच पर लालू प्रसाद को जगह नहीं दी गयी. अशोक चौधरी ने इस मामले को लेकर मीडिया से कहा है कि पीएम के साथ मंच पर कौन बैठेगा इसे लेकर एसपीजी को पीएमओ निर्देशित करता है. अशोक चौधरी ने कहा है कि पीएम के सामने यह मुद्दा आना चाहिए कि आखिर लालू प्रसाद यादव को मंच पर सीट क्यों नहीं दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें