मनेर. बुधवार को जयनगर के पास एनएच 30 पर बिहटा-दानापुर मार्ग स्थित जर्जर व गड्ढे के कारण एक ऑटो पलट गया. जिस पर सवार सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रही अभ्यर्थी की मौत हो गयी, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. युवती के मौत की सूचना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के आनंदपुर केरा गांव निवासी रामनाथ राय की बेटी पूनम कुमारी (22वर्ष) केंद्रीय चयन परिषद का ओर से आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा देने बुधवार को कुलहरिया के समीप विद्यालय जा रही थी. अहले सुबह से ही परीक्षा होने के कारण वह एक माल ढोने वाले ऑटो से पिता के साथ परीक्षा देने के लिए जल्दी बाजी में जा रही थी. इसी दौरान जयनगर के समीप जर्जर सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे के कारण ऑटो चालक को समझ में नहीं आया और ऑटो गड्ढे में जाकर पलट गया. दुर्घटना में अभ्यर्थी युवती पूनम कुमारी की मौत हो गयी. जबकि मृतका के पिता रामनाथ राय घायल ही गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर नाले के पानी गिरने के कारण सड़क टूट कर जर्जर हो गयी है, जिसके कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें