संवाददाता, पटना: पंचायत सचिव संदीप कुमार को धमकी के मामले में मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पीड़ित पंचायत सचिव संदीप कुमार ने एससी-एसटी थाने में उन पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उन्होंने एफआइआर में दुर्व्यवहार करने व धमकी देने जैसे आरोप लगाये गये हैं. इसके बाद एससी-एसटी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. विधायक भाई वीरेंद्र का एक मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता. वायरल ऑडियो में विधायक कहते हैं कि भाई वीरेंद्र को परिचय नहीं देना पड़ता है. मनेर के विधायक को तुम नहीं पहचानते. हिंदुस्तान जानता है और तुम कहता है हम नहीं जानते. पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी जैसी बात सुनी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें