तेजस्वी यादव पर दर्ज हो मुकदमा : एनडीए

एनडीए ने तेजस्वी यादव पर दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है. इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग चुनाव आयोग से की है.

By RAKESH RANJAN | August 4, 2025 1:06 AM
an image

एनडीए के प्रवक्ताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर नेता प्रतिपक्ष को दो इपिक नंबर के लिए घेरा संवाददाता, पटना एनडीए ने तेजस्वी यादव पर दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है. इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग चुनाव आयोग से की है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, लोजपा (रा) के राजेश भट्ट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के श्याम सुंदर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता नितिन भारती ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिन्हें अपनी पहचान पर ही भरोसा नहीं, वे जनादेश का नेतृत्व कैसे करेंगे. संयुक्त प्रेस वार्ता में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ‘ शुंभ’ और ‘निशुंभ’बताते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने का दावा कर एक सनसनी पैदा करने की कोशिश की. अजय आलोक ने दो इपिक नंबर पर तेतस्वी को घेरते हुए कहां कि कोई भी व्यक्ति दो मतदाता पहचान पत्र नहीं रख सकता है. अगर रखता है तो यह अपराध है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तत्काल इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर मुकदमा दायर करना चाहिए. जेडीयू के नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को अज्ञानी बताते हुए कहा कि वह दो इपीआइसी नंबर रखते हैं और दो अलग-अलग पते हैं. जब वह अपनी पहचान को दोहरा रखना चाहते हैं, जो एक जघन्य अपराध है. चुनाव आयोग इस दोहरे चरित्र वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version