पालीगंज. साइकिल से घर लौट रहे एक व्यक्ति को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. इस बीच ट्रक ड्राइवर भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकला. सूचना पर पहुंचे पालीगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. मृतक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर अनंत निवासी 55 वर्षीय भुटाली यादव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक भुटाली यादव हर दिन की तरह शनिवार की देर शाम साइकिल से दूध देकर घर लौट रहे थे. अभी वह पालीगंज-महाबलीपुर पथ पर कृषि फार्म के पास अपने गांव जाने वाली सड़क की ओर साइकिल घुमाया ही था की महाबलीपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें