शुभम कुमार, पटना : ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसे को कम करने व लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही एक अच्छी पहल करने वाली है. हाइवे व सड़कों पर डमी एक्सीडेंटल सीन क्रिएट किया जायेगा. इसमें लोगों को हादसे के बाद का भयावह दृश्य दिखाया जायेगा. इनमें खून से सने लोग, हादसे के बाद परखचे उड़े वाहन व कैसे थोड़ी-सी लापरवाही से मौत के दृश्य होंगे. यही नहीं, लापरवाह ड्राइविंग व नियमों के तोड़ने से आम लोग भी हादसे के शिकार हो जाते हैं. यू कहें, तो एक हादसे के बाद घटनास्थल का पूरा दृश्य डमी के माध्यम से दिखाया जायेगा. इस पहल से सड़कों व हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया जायेगा, इस दृश्य को देख कर वे सतर्क हो जाएं. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. सिलीगुड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने यह पहल शुरू की है.
संबंधित खबर
और खबरें