अथमलगोला . थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह एक वृद्ध व्यक्ति की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा कि लहरिया टोला के रहने वाले नवाब राय जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष की है. रात में परवल के खेत की रखवाली के लिए दियारा क्षेत्र गये थे. जिनकी हत्या कर शव को सुबह खेत में फेंक दिया गया. शरीर पर चाकू के निशान पाये गये साथ ही चेहरे पर भी गंभीर चोट के निशान हैं. हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों का कहना है कि नवाब राय का किसी से कोई विवाद नहीं था. बहुत पहले गांव के ही एक परिवार से उनका विवाद था, पर अभी किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. हत्या के बाद परिजनों के बीच चीत्कार मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें