दानापुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग सात झोपड़ियां राख, लाखों की क्षति

शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बिंद टोली वार्ड 2 में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सात झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गयी.

By MAHESH KUMAR | April 26, 2025 1:04 AM
an image

दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बिंद टोली वार्ड 2 में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सात झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गयी.करीब दस लाख की संपत्ति की क्षति हुई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. शुक्रवार को एक झोपड़ी से धुआं निकलना शुरू हुआ और स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अगलगी में गुलाब महतो, उनका बेटा रामनाथ, हीदर, रूपन, कामेश्वर, बृजु और शत्रुध्न महतो सभी के एक साथ झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये. अगलगी के समय पूरा परिवार दियारा क्षेत्र में काम करने गये थे. पीड़ित परिवार की विद्या देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने वाली थी. शादी के लिए खरीदे गये गहने, नकदी, टीवी और पलंग सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि घर में रखा गैस सिलिंडर में विस्फोट नहीं हुआ. घटना के बाद अग्निशमन विभाग की दो छोटी और एक बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर अधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगाने से सात घर जल कर राख हो गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version