वैभव सूर्यवंशी का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

आइपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर धमाकेदार प्रदर्शन प्रदर्शन करने वाले बिहार के ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी बुधवार की रात अपने गांव पहुंचे़ वहां गांव वालों ने फूल-माला और ढोल-नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया.

By DHARMNATH PRASAD | May 23, 2025 1:02 AM
an image

खेल संवाददाता, पटना : आइपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर धमाकेदार प्रदर्शन प्रदर्शन करने वाले बिहार के ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी बुधवार की रात अपने गांव पहुंचे़ वहां गांव वालों ने फूल-माला और ढोल-नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, उनके सम्मान में गांव में एक खास कार्यक्रम रखा गया और वेलकम बैक टू होम लिखे केक के साथ जश्न मनाया गया. इस मौके पर काफी संख्या में गांव के बच्चे, बुजुर्ग, दोस्त और पड़ोसी मौजूद रहे. वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को अपने गांव से पटना आये और फ्लाइट से बेंगलुरु के लिए चले गये़ इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाये रखी. सूत्रों ने बताया कि वह डॉक्यूमेंट लेने के लिए अपने गांव आये थे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. वैभव ने केवल थैंक्यू भैया, सब अच्छा है कह कर निकल गये.

आइपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन से रातों रात बन गये स्टार

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला आइपीएल शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी रातों-रात स्टार बन गये. यह सिर्फ उनका सबसे तेज शतक ही नहीं था, बल्कि किसी भी भारतीय द्वारा आइपीएल में बना गया सबसे तेज शतक था. सात मैचों में 252 रन और 206.55 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने सभी को चौंका दिया.

पहले भी दिखा चुके हैं प्रतिभा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version