पटना सिटी. जल पर्षद की ओर से रामपुर संप हाउस के समीप में जलापूर्ति पाइप लाइन को जोड़ने के लिए बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से गड्ढा खोद छोड़ दिया गया है. इससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गायघाट से साइंस सेंटर सैदपुर पहुंचने का यह मुख्य मार्ग है. वार्ड संख्या 47 के तहत आने वाली इस सड़क से शनिचरा, न्यू अजीमाबाद कॉलोनी, कासिम कॉलोनी, रामकृष्ण कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, शाहगंज, बाजार समिति, बकरी मंडी और रामपुर समेत अन्य मुहल्लों में भी आवाजाही का यह मार्ग है. इस मार्ग पर छोटे वाहन, दुपहिया वाहन और इ-रिक्शा के साथ अन्य वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में पहले से ही सड़क की स्थिति जर्जर है. इस पर गड्ढा खोद छोड़ देने से स्थिति गंभीर हो गयी है. पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार बबलू का कहना है कि सैदपुर नहर का आधा सड़क धंसा हुआ है. इस पर संप हाउस के पास छह फीट गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. गड्ढे को जल्द नहीं भरा गया,तो स्थानीय लोगों के साथ इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें