*********************************दुल्हिनबाजार. बुधवार की सुबह थाना अंतर्गत पनसुहि गांव के पास एक बालू लदे हाइवा ट्रक बुजुर्ग को रौंदकर भाग निकला. हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत पनसुहि गांव निवासी 70 वर्षीय भवनाथ मोची बुधवार की सुबह पाली-मसौढ़ी मुख्य पर टहल रहे थे. उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर भवनाथ मोची को रौंदते हुए मसौढ़ी की ओर भाग निकला. यह देख ग्रामीणों ने मुआवजे व सड़क पर हो रहे हादसे से सुरक्षा की मांग करते हुए पाली-मसौढ़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और सड़क से जाम हटवाया. ग्रामीणों का कहना है कि बालू की धुलाई करने वाला वाहन सड़क किनारे वाले गांव के ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है. इसकी रफ्तार को देख भय सा लगता है. इसे नियंत्रित करने वाला कोई भी ट्रैफिक पुलिस या कर्मी नहीं है. वहीं ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है. दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने बताया कि अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें