बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल नौ लोगों की मौत, कोविड-19 से अब तक कुल 134 लोगों की हुई मौत

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत कारोना वायरस से हो गयी है. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 134 हो गयी है. वहीं, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 70.97 फीसदी हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 8:43 PM
an image

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत कारोना वायरस से हो गयी है. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 134 हो गयी है. वहीं, बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत 70.97 फीसदी हो गया है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भागलपुर और गया में दो-दो और बेगूसराय, गोपालगंज, कैमूर, मुंगेर व नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हो गयी है.

बिहार में अब तक सबसे ज्यादा राजधानी पटना में कुल 15 मौतें कोविड-19 से हुई है. इसके बाद भागलपुर में 12 और दरभंगा में 10 मौतें हुई हैं.

वहीं, नालंदा में 07, समस्तीपुर में 07, बेगूसराय में 06,मुजफ्फरपुर में 06, पूर्वी चंपारण में 06, रोहतास में 06, सिवान में 06, गया में 05, सारण में 05, भोजपुर में 04, पश्चिम चंपारण में 04, वैशाली में 04, सीतामढ़ी में 03, जहानाबाद में 03, कैमूर में 03, खगड़िया में 03, नवादा में 03, अररिया में 02, किशनगंज में 02, मधुबनी में 02, मुंगेर में 02, अरवल में 01, औरंगाबाद में 01, गोपालगंज में 01, जमुई में 01, कटिहार में 01, मधेपुरा में 01, सहरसा में 01 और शिवहर में 01 मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में अब कुल 4922 सक्रिय मरीज हैं. इनमें सबसे ज्यादा 910 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.

बिहार में अब तक कुल 12364 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि, बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 17421 हो चुकी है. वहीं, बिहार में अब तक कुल 70.97 प्रतिशत ठीक होकर घर जा चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version