बिहार में बनेगा व्यापार आयोग, कलवार समाज को मिलेगा प्रतिनिधित्व: डॉ दिलीप

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने शनिवार को पटना के बीआइए सभागार में आयोजित ‘कलवार एकीकरण सह सम्मान समारोह’ में कहा कि बिहार में जल्द ही व्यापार आयोग का गठन किया जायेगा,

By RAKESH RANJAN | June 8, 2025 1:03 AM
an image

संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने शनिवार को पटना के बीआइए सभागार में आयोजित ‘कलवार एकीकरण सह सम्मान समारोह’ में कहा कि बिहार में जल्द ही व्यापार आयोग का गठन किया जायेगा, जिसमें कलवार समाज को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव व्यापारिक समुदाय का सम्मान करती रही है और कलवार समाज को संगठित शक्ति के रूप में आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. कलवार इंडिया एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस राज्यस्तरीय सम्मेलन में डॉ जायसवाल ने स्पष्ट किया कि नया आयोग न केवल व्यापारिक नीतियों के निर्माण में भागीदार होगा, बल्कि पारंपरिक व्यापार से जुड़े समाजों की वित्तीय, शैक्षणिक और सामाजिक सशक्तीकरण में भी सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि यह आयोग व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, नीति-निर्माण में भागीदारी और व्यापारी समुदाय की सुरक्षा जैसे विषयों पर सक्रिय भूमिका निभायेगा. इस सम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद तरुण कुमार, विनोद जायसवाल, मदन चौधरी, अशोक जायसवाल, डॉ राजेश रौशन, विशाल और राधेश्याम आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version