पटना . गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद गोलंबर पर बुधवार को ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दूर फेंका गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया. भागने के चक्कर में ट्रक चालक ने बाइक पर चक्का चढ़ा दिया. हालांकि, उसकर ट्रक रुक गया और चालक फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और जख्मी हुए बेऊर के विशुनपकड़ी निवासी सुबोध कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया. सुबोध कुमार की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. बताया जाता है कि अनिसाबाद गोलंबर पर ट्रक फुलवारीशरीफ की ओर से आकर न्यू बाइपास की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार सुबोध कुमार पहुंचे. ट्रक की गति तेज थी और उसने बाइक में टक्कर मार दी. सुबोध कुमार गिर गये. इसके बाद चालक ने वहां से भागने के चक्कर में बाइक पर ट्रक चढ़ा दिया. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें