Patna News : राजेंद्र नगर टर्मिनल पर महिला की कानबाली छीनी
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर साउथ विहार एक्सप्रेस ट्रेन में आरा जाने के लिए चढ़ी महिला के कान से बदमाश ने झपट्टा मार कर सोने की कानबाली छीन ली. इसमें महिला की कान भी जख्मी हो गयी.
By SANJAY KUMAR SING | July 29, 2025 1:28 AM
संवाददाता, पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल पर साउथ विहार एक्सप्रेस ट्रेन में आरा जाने के लिए चढ़ी महिला मुनी देवी के कान से बदमाश ने झपट्टा मार कर सोने की कानबाली छीन ली. इसमें महिला की कान भी जख्मी हो गयी. मुनी देवी भोजपुर के उदवंतनगर की रहने वाली हैं. बताया जाता है कि ट्रेन ने जैसे ही धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी, वैसे ही एक युवक उनके पास आया और कानबाली छीनते हुए चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूद कर भा गया. महिला जब आरा पहुंची तो वहां की जीआरपी को जानकारी दी. वहां जीरो एफआइआर दर्ज कर राजेंद्र नगर टर्मिनल जीआरपी को भेज दी गयी, जहां केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
बेली रोड ऑफिसर्स आवास के पास महिला के गले से छीन ली सोने की चेन
शास्त्रीनगर थाने के नेहरू पथ ऑफिसर्स आवास के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला निखत नकी के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और भाग गये. घटना के बाद निखत नकी ने शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि वह किसी काम से ऑफिसर्स आवास की ओर से गुजर रही थीं. इसी दौरान उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर सोने की चेन खींचते हुए भाग गये. निखत आशियाना के फरहान इंक्लेव में रहती हैं.
ट्रेन की खिड़की से झपट्टा मार कर छीन लिया मोबाइल फोन
डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस से नासिक रोड से किशनगंज जा रहे यात्री विशाल साह का मोबाइल फोन ट्रेन की खिड़की से बदमाश ने झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गया. विशाल साह खिड़की के पास बैठे थे और उनके हाथ में मोबाइल फोन था. यह घटना पटना जंक्शन पर हुई. विशाल मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.