मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच-22 के पुनपुन थाना स्थित मदारपुर के पास सोमवार की रात दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य युवक जख्मी हो गये. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी बेहोश पड़े दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि दोनों की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. इधर मृतक की पहचान पुनपुन थाना के नूरीचक निवासी लालदेव मांझी के पुत्र राहुल मांझी ( 30वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है कि राहुल बाइक से सोमवार की रात पटना के गर्दनीबाग स्थित अपने ससुराल जा रहा था, इसी बीच मदारपुर के पास घटना घटित हो गयी. जिस वक्त घटना घटित हुई उस वक्त तेज बारिश हो रही थी और बारिश से बचने के ख्याल से दोनों बाइक सवार एक ही लेन में काफी तेज गति से जा रहे थे और अपना संतुलन खो बैठे और दोनों बाइक आमने सामने जा टकरायी. जख्मी युवक के संबंध में बताया जाता है कि दोनों नालंदा जिला के रहने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें