जिम से घर जा रहे युवक को दौड़ा कर मारी तीन गोली, मौत

patna news: फुलवारीशरीफ . पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सरेआम गोलीबारी कर लोगों को मौत के घाट दे रहे हैं.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 27, 2025 11:59 PM
an image

फुलवारीशरीफ . पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सरेआम गोलीबारी कर लोगों को मौत के घाट दे रहे हैं. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के चांगर मोहल्ले में लगातार दूसरे दिन मंगलवार की सुबह एक और युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार को जगनपुरा में खटाल संचालक को गोलीबारी कर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस बार एक अकेले बदमाश ने बाइक सवार युवक को दौड़ा कर गोलियों से छलनी कर दिया. युवक की पहचान सिमरी वारसलीगंज के रहने वाले कुंदन कुमार के रूप में हुई है. जो चांगर में किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहा था. वह जिम से बाइक से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में एक युवक ने उसे हथियार के बल पर रोका. कुंदन जान बचाने के लिए भागा, मगर हमलावर ने उसे दौड़ाया और तीन गोलियां मार दीं. कुंदन मौके पर ही ढेर हो गया. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.बताया जा रहा है कि कुंदन का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले उस लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. स्थानीय सूत्रों की मानें तो लड़की का भाई कुंदन को इसके लिए जिम्मेदार मानता था और उसी ने बदला लेने के लिए यह हत्या की. हालांकि, इस बारे में कुंदन के परिजन और पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि एक अकेला बदमाश खुलेआम गली में गोलियां चलाता रहा, मगर कोई उसे रोकने नहीं आया. पुलिस को भी फायरिंग के दौरान सूचना दी गयी, बावजूद इसके पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. रामकृष्णा नगर क्षेत्र में लगातार दो दिनों में दिनदहाड़े हुई हत्या से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हत्या की वारदात से इलाके में लोग सहमे हुए हैं.

पुलिस ने नहीं रिसीव किया फोन

लोग बताते हैं कि कुंदन कई दरवाजे पर जान बचाने के लिए अंदर घुसना चाहा लेकिन दरवाजा बंद था. जिस घर में वह रहता था उसका भी दरवाजा बंद था जहां उस पर नजदीक से कई गोलियां अपराधी ने दाग दी. गोली लगते ही कुंदन गिर पड़ा फिर भी हमलावर गोली चलाता रहा. कुंदन को स्थानीय लोग अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान कई बार रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष को फोन किया गया, मगर पुलिस ने कॉल रिसीव तक नहीं किया. जब तक पुलिस पहुंची, तब तक हत्यारा फरार हो चुका था. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. सिटी एसपी पूर्वी रामदास, सदर टू डीएसपी सत्यकाम और थानाध्यक्ष आशुतोष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. हालांकि हत्यारे की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version