फुलवारीशरीफ . पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि सरेआम गोलीबारी कर लोगों को मौत के घाट दे रहे हैं. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के चांगर मोहल्ले में लगातार दूसरे दिन मंगलवार की सुबह एक और युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सोमवार को जगनपुरा में खटाल संचालक को गोलीबारी कर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस बार एक अकेले बदमाश ने बाइक सवार युवक को दौड़ा कर गोलियों से छलनी कर दिया. युवक की पहचान सिमरी वारसलीगंज के रहने वाले कुंदन कुमार के रूप में हुई है. जो चांगर में किराये के मकान में परिवार के साथ रह रहा था. वह जिम से बाइक से घर लौट रहा था. तभी रास्ते में एक युवक ने उसे हथियार के बल पर रोका. कुंदन जान बचाने के लिए भागा, मगर हमलावर ने उसे दौड़ाया और तीन गोलियां मार दीं. कुंदन मौके पर ही ढेर हो गया. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.बताया जा रहा है कि कुंदन का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले उस लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. स्थानीय सूत्रों की मानें तो लड़की का भाई कुंदन को इसके लिए जिम्मेदार मानता था और उसी ने बदला लेने के लिए यह हत्या की. हालांकि, इस बारे में कुंदन के परिजन और पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि एक अकेला बदमाश खुलेआम गली में गोलियां चलाता रहा, मगर कोई उसे रोकने नहीं आया. पुलिस को भी फायरिंग के दौरान सूचना दी गयी, बावजूद इसके पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. रामकृष्णा नगर क्षेत्र में लगातार दो दिनों में दिनदहाड़े हुई हत्या से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हत्या की वारदात से इलाके में लोग सहमे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें