पटना सिटी. अदावत में बदमाशों ने शनिवार की देर रात युवक संजय कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार पंचशील के समीप बापू परीक्षा भवन के समीप घटी है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. देर रात घटी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक डॉ के रामदास और एएसपी अतुलेश झा भी पहुंचे और मामले में छानबीन करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. बताया जाता है कि धुनकी गांव निवासी संजय कुमार घटना स्थल पर तीन-चार की संख्या में लोगों के साथ एकत्र था. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में हुए विवाद के बाद जुटे लोगों में किसी ने हत्या की नीयत से दो गोली दागी. गोली लगने से जख्मी युवक जमीन पर गिर गया. फायरिंग की आवाज आसपास के लोग जुट गये. इसी बीच पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. इसके बाद जख्मी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी. जहां से निजी उपचार केंद्र में परिजनों ने भर्ती कराया. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि आपसी रंजिश में गोली चली है. एएसपी ने बताया कि गोली मारने वाले जिन लोगों का नाम आया है और जो गोली से जख्मी है. दोनों का अपराधिक बैग ग्राउंड है. जख्मी के फर्द बयान के बाद ही मामला स्पष्ट होगा. परिजनों से पूछताछ में जो बात सामने आयी है. उसके आधार छानबीन व आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें