प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के किसान कॉलोनी फेज वन में शुक्रवार की दोपहर दो बाइक सवार युवकों ने एक अन्य बाइक सवार युवक को बेहद नजदीक से गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान देर शाम पुलिस ने मोकामा के रहने वाले शैलेंद्र यादव के बेटे 30 वर्षीय नवनीत कुमार उर्फ फागो के रूप में की है. वह सोना लुटेरा सुबोध सिंह गैंग का सदस्य था. किसी मामले में जेल भी जा चुका था. मृतक के पास से 9 एमएम की पिस्तौल बरामद हुई है, जिससे पुलिस को संदेह है कि मृतक ने भी गोलीबारी का जवाब देने की कोशिश की थी. घटनास्थल से दो खोखा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है. युवक की मोटरसाइकिल और एक हेलमेट भी घटनास्थल से मिला है. जांच में सामने आया है कि बाइक नालंदा के रोहित कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. पुलिस ने मृतक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें एक आइफोन है जिसे तकनीकी वजहों से तत्काल एक्सेस नहीं किया जा सका है. दूसरे मोबाइल की जांच में पता चला कि उसमें केवल तीन नंबर डायल किए गए थे, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि मृतक ने वारदात से पहले किसी को बुलाया था. मोबाइल में लगे सिम कार्ड की जांच में पता चला कि वह कोलकाता का है. पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है, हालांकि अन्य आपराधिक एंगल पर भी जांच जारी है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस बल ने एफएसएल की टीम को बुलाकर सभी सबूत एकत्रित किए हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि मृत युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था और संभवतः उसी के गिरोह के सदस्यों ने उसकी हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया. राजवंशी नगर में रहता था एक बार जा चुका था जेल थानाध्यक्ष मशहूद हैदरी ने बताया कि पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है कि नवनीत फुलवारीशरीफ कैसे आया और इस घटना से क्या रिश्ता है. पुलिस जांच कर रही है कि वह किस तरह का व्यक्ति था. मोकामा पुलिस से उसके इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है. पुलिस को यह पता चला है कि एक बार वह जेल जा चुका था. फिलहाल परिवार के लोग यह नहीं बता रहे हैं घटना कैसे हुई. परिवार के लोगों को पुलिस ने बताया कि नवनीत राजवंशी नगर में रहता था. उसका दोस्त यहां लेकर आया था.
संबंधित खबर
और खबरें