प्रेमिका से मिलने आए युवक का फिल्मी अंदाज में अपहरण, पटना के एक फेमस बिल्डर ने रची थी पूरी साजिश

Bihar News: राजगीर में प्रेम-प्रसंग को लेकर सनसनीखेज अपहरण की घटना सामने आई है. पटना के एक बिल्डर ने अपनी भतीजी के प्रेमी और उसके दोस्त को बंधक बना लिया. स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की फुर्ती से दोनों को सकुशल मुक्त करा लिया गया. मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

By Abhinandan Pandey | April 24, 2025 9:13 AM
an image

Bihar News: पटना के एक बिल्डर की भतीजी से प्रेम संबंध का खामियाजा एक युवक और उसके दोस्त को अपहरण, पिटाई और अपमान के रूप में भुगतना पड़ा. जहानाबाद निवासी विशु कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने राजगीर पहुंचा था, लेकिन वहां उसे बिल्डर अमित सिंह और उसके साथियों ने बंधक बना लिया. मामला प्रेम-प्रसंग का था, लेकिन साजिश पहले से रची गई थी.

हाथ पैर बांध युवक के साथ की गई थी मारपीट

राजगीर के छबिलापुर मार्ग स्थित होटल ग्लोरी ग्रैंड के पास एक लग्जरी वाहन में विशु और उसके दोस्त नीतीश को बंधक बनाकर रखा गया था. विशु के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सकुशल मुक्त कराया गया.

पुलिस ने बिल्डर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार हो रहे अपहरणकर्ताओं को मेयार मोड़ के पास से घेर लिया और एक लग्जरी गाड़ी से सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में बिल्डर अमित सिंह समेत 9 आरोपी शामिल हैं. इनके पास से दो लग्जरी वाहन, 12 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई रस्सी भी बरामद की गई है.

भतीजी के प्रेम-प्रसंग से नाराज था बिल्डर

पुलिस के मुताबिक, बिल्डर अमित सिंह अपनी भतीजी के प्रेम-प्रसंग से नाराज़ था. उसने विशु को “सबक सिखाने” के इरादे से पहले उसे राजगीर बुलवाया और फिर अपहरण कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. यह घटना प्रेम-संबंधों को लेकर समाज में व्याप्त पुराने मानसिकता की एक खतरनाक बानगी है. जहां प्यार की कीमत जान से चुकानी पड़ सकती है. लेकिन इस बार पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

Also Read: Patna School Timing: हीट वेव के कारण पटना में बदला स्कूलों का समय, यहां देखें नया टाइम टेबल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version