दानापुर. पिछले 2 मई को जजेज कॉलोनी निवासी डाॅ शांतम्र मोहन की पत्नी ऋतंभरा के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने एक युवती व ज्वेलर्स दुकानदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवती तनया कुमारी व दुकानदार श्याम नारायण व अभय नारायण दोस्त नगर मनेर के निवासी हैं. गिरफ्तार दुकानदार के पास से चोरी का जेवरात भी बरामद किया गया है. इससे पूर्व पुलिस ने घर की नौकरानी ममता देवी, सोनू कुमार, सुमित कुमार व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनके पास से 2 लाख 56 हजार पांच सौ नकद, सोने की दो जोड़ी कनबाली, सोना जैसा 14 ग्राम का धातु, चांदी का एक जोड़ा पायल व चार चाभी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर मनेर के दोस्त नगर से तनया कुमारी व ज्वेलर्स दुकानदार श्याम नारायण व उसके पुत्र अभय नारायण को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तनया, श्याम नारायण व अभय से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें