फतुहा. छत्तीसगढ़ की एनडीपीएस की तीन सदस्यीय पुलिस टीम ने फतुहा पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के सोरा कोठी मुहल्ले से एक युवक को कुरियर से छत्तीसगढ़ नशीली दवा भेजने के आरोप में गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ के तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे मनीष वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक कुरियर कंपनी द्वारा फतुहा से नशीली दवाओं की एक खेप भेजा गया था. जिस कुरियर पर फतुहा एक युवक लक्की जायसवाल का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर छत्तीसगढ़ के तीन सदस्यीय पुलिस मनीष वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार की दोपहर फतुहा पहुंची और सोरा कोठी निवासी शिव कुमार के पुत्र लक्की जायसवाल को गिरफ्तार कर फतुहा थाना लायी और पूछताछ की.पुलिस ने बताया को इस धंधे में फतुहा और खुसरूपुर के और लोग शामिल हैं. फिलहाल लक्की को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने कब्जे में लेकर फतुहा थाना में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को पटना सिटी के न्यायालय में लक्की को पेश कर उसे रिमांड पर छत्तीसगढ़ ले जाएगी. नशीली दवा के धंधे में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें