तीन माह में 3 लाख 20 हजार बच्चों का बना आधार कार्ड

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है

By AMBER MD | June 5, 2025 6:53 PM
an image

-4 लाख 40 हजार बच्चों का आधार बनाने का रखा गया था लक्ष्य

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूलों में आधार रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही कक्षा एक से 12वीं के सभी बच्चों के पास अपार आइडी का होना भी अनिवार्य कर दिया गया है. जिले के स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं में एनरॉल्ड 10 लाख 23 हजार बच्चों में से अब तक 5 लाख 6 हजार बच्चों की ही अपार आइडी बनायी गयी है. वहीं जिले में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का पिछले तीन माह में 3 लाख 20 हजार बच्चो का आधार कार्ड बनाया गया है. तीन माह में कुल 4 लाख 40 हजार बच्चों का आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं जिले के 5 लाख 83 हजार बच्चों के पास पहले आधार कार्ड बना हुआ पाया गया है. लेकिन अब भी 5 लाख छह हजार बच्चों की अपार आइडी नहीं बनायी गयी है. लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से मार्च के बाद स्कूलों में आधार कार्ड सेंटर बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. अधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगने की वजह से वैसे बच्चे जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनकी अपार आइडी भी नहीं बन पा रही है. हालांकि इच्छुक विद्यार्थी जिले के विभिन्न आधार सेंटर पर जाकर अपनी आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

तीन माह में इतने बच्चों का बनाया गया आधार कार्ड

माह- आधार कार्ड बना- लक्ष्य

फरवरी- 107284- 147284

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version