Bihar Weather: बिहार में अगले सप्ताह बारिश होने के आसार, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम

Bihar Weather: बिहार में अगले सप्ताह बारिश होने के आसार है. आइएमडी ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | March 4, 2025 2:15 AM
an image

Bihar Weather: बिहार के मौसम में दो दिन के बाद से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के आसार हैं. आइएमडी पटना ने सोमवार को इस संबंध में पूर्वानुमान जारी कर दिया है. बिहार के मौसम में उठापटक अभी कुछ दिन और हो सकती है. आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के अनुसार आठ मार्च को एक बार फिर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसका बिहार पर भी असर पड़ने की आशंका है.

बारिश होने की आशंका

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आठ और नौ मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के असर से दक्षिण-पश्चिम बिहार, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य बिहार में कुछ एक स्थानों पर बारिश होने की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. इधर बिहार में औसत उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. आइएमडी के अनुसार राज्य में औसत उच्चतम तापमान में 30 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. सोमवार को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान खगड़िया में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

भागलपुर में मौसम शुष्क व आसमान रहेगा साफ

भागलपुर जिले में सोमवार का मौसम शुष्क व आसमान साफ रहा. दिन भर मध्यम गति से पछिया हवा चलती रही. सड़क पर चल रहे लोगों को धूप से गर्मी व ऊमस का अहसाास हुआ. दोपहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 4.8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही.

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पांच मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले के आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. भागलपुर, बांका एवं मुंगेर जिले के एक- दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, बूंदाबांदी की संभावना को देखते हुए राई-सरसों की तैयार फसलों की कटाई करते समय सावधानी बरतें. खलिहान में कटी फसल को ढंककर रखें.

Also Read: Patna News: पटना साहिब रेलवे स्टेशन जाने के लिए 30 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण का रास्ता साफ, सीमांकन की प्रक्रिया पूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version