Bihar Weather: पटना राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर कोहरा रहने की संभावना है. दिन में सर्द हवाओं के दौर जारी रहने का भी पूर्वानुमान है. आइएमडी पटना के अनुसार 18 जनवरी से रात के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होने की आशंका है. इस तरह बिहार को अगले कुछ दिन और ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं के बराबर हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जनवरी में ठंड का दौर जारी रहने के पीछे की वजह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता है. 18 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके ठीक चार दिन बाद 22 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इस तरह बिहार सहित समूचे उत्तरी भारत की ठंड की वजह माने जाने वाले पश्चिमी विक्षोभ ने इस बार ठंड को बरकरार रखा है. मौसम के संतुलन के लिए यह स्थिति अच्छी बतायी जा रही है. 26 जनवरी से लोगों को ठंड और शीतलहर से राहत मिल जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें