Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज रहेगी ठिठुरन, यहां पर छाए रहेगा घना कोहरा, जानें मौसम अपडेट
Bihar Weather: बिहार में आज का मौसम कैसा रहने वाला है. आज प्रदेश के किन जिलों में सबसे कम तापमान रहेगा, किन जगहों पर कोहरा छाएगा. आइए जानते है मौसम अपडेट
By Radheshyam Kushwaha | January 20, 2025 7:01 AM
Bihar Weather: बिहार के अधिकतर जिलों में सुबह में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान रात में न्यूनतम तापमान में दो तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है. वहीं पिछले 24 घंटों में पूर्वी चंपारण, बक्सर, रोहतास, नवादा और गया जिला का न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा. पिछले 24 घंटों में प्रदेश का सबसे कम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं बक्सर में 7.1, रोहतास में 7.3, नवादा में 7.5, गया में 7.9 और अरवल में 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
आज इन जिलों में पड़ेगी सबसे अधिक ठंड
प्रदेश में आज सबसे कम तापमान पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में रहने की संभावना है. इन जिलों के आसपास आज सबसे अधिक ठंड पड़ेगी. वहीं आज सबसे अधिक गर्म रहने वाला जिला बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, कैमूर, कटिहार और नवादा रहेगा. इन 7 जिलों के आसपास के इलाकों में सबसे अधिक तापमान आज रहेगा.
आज पटना, रोहतास, सारण, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा और लखीसराय जिलों में पवन ठिठुरन जैसी स्थिति रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के उत्तरी भाग पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज के आसपास के इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
ट्रेनों पर कोहरे का असर
ठंड और कोहरे की वजह से पटना पहुंचने वाली ट्रेनों की रफ्तार रविवार को भी धीमी रही है. वहीं शनिवार को भी एक दर्जन से अधिक ट्रेन विलंब से पहुंची थी. ट्रेनों की लेटलतीफी से रेल यात्रा फजीहत भरी रह रही है. आलम यह है कि पटना जंक्शन पर आने-जाने वाली 50 प्रतिशत ट्रेनें लेट लतीफी की शिकार रहीं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.