आकाश सिंह पर जातीय नफरत फैलाने का आरोप

. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह के खिलाफ पटना साइबर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.

By RAKESH RANJAN | July 14, 2025 1:02 AM
an image

पटना. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह के खिलाफ पटना साइबर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. लोजपा (रा.) के प्रवक्ता मनीष सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जातीय नफरत फैलाने और समाज में वैमनस्य पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.13 जुलाई 2025 को दर्ज की गई एफआइआर में मनीष सिंह ने आरोप लगाया कि सिवान जिले के मलमलिया चौक पर 4 जुलाई को हुए हत्याकांड को लेकर आकाश सिंह और अन्य लोगों ने फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर भ्रामक, उत्तेजक और जातीय भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट साझा की हैं.शिकायत में कहा गया है कि इन पोस्टों से समाज में शांति और सद्भावना को ठेस पहुंच रही है तथा विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version