बिहटा. अमहारा आइआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजवा गांव में सोमवार को पोखर की सफाई के दौरान एक मजदूर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र के उजियारपुर टोला, बिंदटोली निवासी जग्गू महतो के 19 वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, कुंजवा गांव में सरकारी योजना के तहत पोखर की सफाई का कार्य चल रहा था, जिसके लिए कई मजदूर लगाये गये थे. इसी दौरान गोविंदा कुमार भी सफाई के लिए पोखर में उतरा था, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें