सटीक मिलेगी अतिवृष्टि,लू,शीत लहर और कोहरा का पूर्वानुमान व चेतावनी

सटीक मिलेगी अतिवृष्टि,लू,शीत लहर और कोहरा का पूर्वानुमान व चेतावनी

By Mithilesh kumar | April 4, 2025 6:38 PM
an image

संवाददाता,पटना बिहार में अब मौसम पूर्वानुमान की जानकारी सटीक मिलेगी. इसके लिए बिहार मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) को और हाइटेक बनाने की तैयारी है.ताकि, राज्य में लोगों को अतिवृष्टि,लू,शीत लहर और कोहरा आदि का पूर्वानुमान और चेतावनी समय पर मिल सके.इसके लिए बीएमएसके में मल्टी हजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम को सक्षम और सुदृढ़ बनाने के लिए हाइपरफॉर्मेंस कंप्यूटेशन फैसिलिटी(एचपीसी) का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है.राज्य सरकार ने इसके लिए 35.35 करोड़ की स्वीकृति दी है. एआइ-एमएल बेस्ड वेदर रिसर्च फॉरकास्ट मॉडल विकसित बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा एआइ-एमएल बेस्ड वेदर रिसर्च फॉरकास्ट मॉडल विकसित किया जा रहा है.इस मॉडल के माध्यम से मौसम के विपरीत परिस्थितियों का क्षेत्रवार पूर्व चेतावनी और पंचायत स्तर का 5 से 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान किया जा सके.इसके लिए एचपीसी का के निर्माण किया जाना है.उल्लेखनीय है कि बीएमएसके की परियोजना प्रस्ताव स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, इसरो अहमदाबाद के वैज्ञानिकों के सहयोग से तैयार किया गया है. जिसका तकनीकी मूल्यांकन नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना द्वारा किया गया है. एचपीसी के माध्यम से प्राप्त सूचनाएं दी जाएगी सरकारी विभाग को एचपीसी के माध्यम से प्राप्त मौसम संबंधी सूचनाएं राज्य सरकार के विभाग यथा आपदा प्रबंधन,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,कृषि,जल संसाधन,परिवहन, वन एवं जलवायु परिवर्तन,गृह,ऊर्जा और पर्यटन आदि विभागों दी जाएगी.इसके साथ यह सूचना जिला,प्रखंड और पंचायत स्तरीय कार्यालयों को भी उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि उनके द्वारा संभावित क्षति को कम करने के लिए अपने क्षेत्र में समय पर और आवश्यक कदम उठाया जा सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version