बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर ACS का बड़ा आदेश, सभी DEO को 12 मार्च तक करना होगा ये काम

Bihar Teacher Transfer: बिहार शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए एसीएस एस सिद्धार्थ ने सभी डीईओ को 12 मार्च तक ई-शिक्षकोश पर डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया है. ताकि 13 मार्च से सॉफ्टवेयर चलाया जा सके.

By Anand Shekhar | March 10, 2025 5:32 PM
an image

Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर 12 मार्च तक सरप्लस और रिक्तियों से संबंधित सूचना ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. ताकि 13 मार्च से ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए सॉफ्टवेयर चलाया जा सके.

12 मार्च तक पोर्टल पर सूचना अपलोड करने का निर्देश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए सरप्लस और रिक्तियों से संबंधित सूचना 12 मार्च तक ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर अपलोड करें. इसके बाद सभी कोटि में ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर चलाया जाएगा. सॉफ्टवेयर चलाने के बाद पोर्टल पर कोई सूचना अपडेट नहीं की जा सकेगी.

13 मार्च से चलेगा सॉफ्टवेयर

शिक्षा विभाग शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के लिए 13 मार्च से सॉफ्टवेयर चलाएगा. शिक्षकों की वरीयता और रिक्तियों के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी. सॉफ्टवेयर चलाने में करीब 7 दिन का समय लगेगा. एक बार सॉफ्टवेयर चलाने के बाद इसे किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए इसे नहीं चलाया जा सकेगा.

डाटा अपडेट नहीं होने पर सॉफ्टवेयर चलाने का कार्य स्थगित रहेगा

एसीएस ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि शिक्षकों की स्वीकृत इकाई, कार्यरत शिक्षकों की संख्या, नाम एवं अन्य सूचनाएं ई-शिक्षाकोश पर अपडेट रहें. यदि किसी भी स्थिति में सूचनाएं समय पर अपडेट नहीं होती हैं तो प्राथमिक शिक्षा निदेशक को तत्काल फोन पर सूचित करना होगा, ताकि सॉफ्टवेयर चलाने का कार्य स्थगित किया जा सके. इस संबंध में सभी डीईओ शिक्षा विभाग को प्रमाण पत्र देंगे कि विद्यालयवार रिक्ति एवं अधिशेष शिक्षकों से संबंधित डाटा की एंट्री ई-शिक्षाकोश पर पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : चुनाव से पहले JDU को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के महासचिव RJD में शामिल

गलत जानकारी पर डीईओ होंगे जिम्मेदार

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पोर्टल पर सही जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. किसी भी तरह की गलती होने पर पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version